Sunday, May 15, 2011

WHAT IS ANKEKANT VAAD?

सर्वज्ञ होना दृष्टिसंपन्न होना है। महावीर दृष्टिसंपन्न हो गए। वे सब देख सकते थे। सब समझ सकते थे। महावीर  प्रतिष्ठित भाषा संस्कृत के विपरीत प्राकृत के पक्षधर थे।

सर्वज्ञ महावीर की वस्तु स्वरूप की अवधारणा का उनके शिष्य आचार्यों ने सांगोपांग विवेचन की है।
उसका सार है :
अनंत वस्तुओं की सापेक्षता के कारण वस्तु के अनंत अंत, धर्म, पहलू हैं। वस्तु बहुमुखी, बहुआयामी है। अगर एक व्यक्ति पिता की अपेक्षा से पुत्र है तो पुत्र की अपेक्षा से वही भाई भी है। जिसे हम पिता कह रहे हैं वही अपनी बहन की दृष्टि में भाई है। क्या बहन द्वारा प्रयुक्त भाई संबोधन सही नहीं है?

विरोधी दृष्टिकोण को वस्तु में जो धर्म दिखाई देता है वह भी वस्तु में है। विवाद वस्तु में नहीं, देखने वालों की दृष्टि में है। हम भला आग्रहपूर्वक यह कैसे कह सकते हैं कि जो हमें दिखा दे रहा है वही सही है? दूसरों की दृष्टि का तिरस्कार और अपनी दृष्टि का अहंकार वस्तु स्वरूप की नासमझी से ही हमारे भीतर पैदा होता है।

इसलिए महावीर विरोधी विचारों तथा दृष्टियों के लिए सहिष्णुतापूर्ण हाशिया छोड़ने और अनेकांत दृष्टि की वकालत करते हैं। यह बहुलता और भिन्नता का स्वीकार है।

विनोबा इसे महावीर का अपि (भी) सिद्धांत कहते हैं। इस खोज को इतना आधारभूत माना गया कि परवर्ती कालों में महावीर के संपूर्ण चिंतन और दर्शन को अनेकांतवाद के नाम से ही जाना गया।

No comments:

Post a Comment