Friday, February 24, 2012

TRUENESS OF DHARMA IN MODERN & SCIENTIFIC WORLD

    

संसार में जितना भी सुख दिखाई देता है.वह सभी धर्म का फल है..जितना भी दुःख है वह अधर्म का फल है...कोई अमीर है..तोह धर्म का फल है..लेकिन अमीर होने के बाबजूद भी अगर वह रोग-ग्रस्त है...तोह यह अधर्म का फल है..न की धर्म का..संसार में जिस प्रकार अँधा-आँख के बिना देखने की,लंगड़ा पैर के बिना चलने की ,गूंगा मुंह के बिना बोलने की...उसी प्रकार यह जीव धर्म के बिना सुखी रहने की चेष्टा करता है..लेकिन सुखी नहीं रहता है...धर्म के सामान संसार में सुख को देने वाली कोई ची नहीं है..कल्पव्रक्ष से कुछ मांगोगे तोह मिलेगा...लेकिन धर्म तोह बिना मांगे बिना चिंतन करे सकल सुख को देने वाला है...देखो उस मेंढक को जो श्री महावीर स्वामी के सम्वोशरण में गया था कमल की पंखुड़ी दवा कर...क्या उसने भगवन से कुछ चाह था की मुझे स्वर्ग मिले,या मुझे सुख मिले...सिर्फ भक्ति थी...और सिर्फ उस भक्ति का फल ही यह था की वह स्वर्ग में देव हुआ...जरा सोचूं क्या श्रद्धा भक्ति रखने से भी कोई देव हो सकता है..जरा विचार तोह करूँ की क्या सुख नहीं मिलते होंगे उस स्वर्ग में,कौन सी अप्सराएं नहीं होती होंगी,यहाँ तक की भूख-प्यास की वेदना भी नहीं है,न शत्रुओं के संकट,न हथियार रखने की जरूरत,न कोई ग्रहण लगाये,न कोई साधे-साती लगाये...शुभ लेश्या वाले परिणाम होते हैं...धर्म इतना सुख-दाई है...वाह!!.....वोह धर्म है क्या ...वोह धर्म है अहिंसा धर्म,दया धर्म ,सम्यक-दर्शन,सम्यक-ज्ञान,सम्यक चरित्र धर्म...जो उत्तम सुख को दे वह धर्म.,निराकुल सुख को दे वह धर्म....लोग कहते हैं विज्ञान तोह कुछ कहता है...विज्ञान तोह स्वर्ग-नरक मानता ही नहीं..तोह इसका जवाब तोह यह है की विज्ञान सत्य थोड़ी है..विज्ञान तोह सत्य की खोज में किये गए प्रयास हैं...विज्ञान तोह शोध और अनुसंधान के नाम पर किये गए प्रयास हैं...और विज्ञान तोह अपने दिए हुए सिद्धांत बदलता रहता है...पहले कुछ बताता था..आज कुछ बताता है.पहले अनु-अनु ही अनु कहता था...फिर एलेक्ट्रों की खोज की पहले कहा एलेक्ट्रों नुक्लयूस के चारो और घूमता है...अब कहते हैं की एलेक्ट्रों ओर्बितल में होता है..कितने सिद्धांत आये,कितने बदल गए...कितने गलत साबित हो गए...विज्ञान सत्य का नाम नहीं है..सत्य की खोज में किये हुए शोध है...और वह सही हो भी सकते हैं और नहीं भी...दोनों की बारम्बार संभावना हैं...और दूसरी बात विज्ञान निराकुलता नहीं दे सकता है...चाहे कितने भी नए-नए अनुसंधान नयी चीजों का आविष्कार कर ले..लगता जरूर है की सुधार हुआ...लेकिन पहले भी उतना ही था...अब भी उतना ही है...बस पहले भौतिक -वाद नहीं था,अब भौतिक वाद ज्यादा है...पहले लोगों को चलने में देर होती थी...लेकिन अब गाडी है तोह भी उसका खर्चा,रास्ते में पंचर हो जाए,घर में रखने के लिए जगह,चोरी का दर,संभालने की चिंता,बीमारियाँ बढ़ गयीं.....और सुखी गाडी वाला भी नहीं है.....पहले टी.वि  पे आता नहीं था  तोह पहले भी चोरियां और अपराध होते हैं और अब क्या टी.वि पे दिखाने लग गए तोह क्या चोरी-अपराध कम होगये...अगर देखा जाए तोह अपराध बढ़ जरूर गए होंगे..लेकिन होगा वैसे का वैसा ही...लेकिन धर्म निराकुल सुख को देने वाला है...
लोग कहते हैं आधुनिक युग में धर्म की बात करना ..यह तोह राम-महावीर के जमाने के बात है,..तोह इसका जवाब यह है की कोई भी चीज आधुनिक नहीं होती है...क्या चीनी को आधुनिक बनोगे,माना थैली बदल जायेगी,रखने की जगह अच्छी हो जायेगी,डिजाईन वाली हो जायेगी,पच्किंग अच्छी हो जाएगी...चीनी ही रहेगी....पानी क्या कभी आधुनिक होता है..थैली भले ही बदल-जाए,फिल्टर करने वाली मशीन  आ जाएँ.पानी तोह पानी ही रहेगा...जो मूल-वास्तु है वोह तोह वैसी की वैसी रहती है...क्या झूठ बोलना पहले गलत था..तोह क्या अब गलत नहीं है...क्या अब झूठ बोलने वाले को परेशानी नहीं होतीं है क्या..क्या अभी भी चोरी करना गलत है क्या...या क्या आधुनिक तरह से रोया भी जाता है...अन्दर उमड़ने भाले भाव तोह आधुनिक नहीं हो जायेंगे,या प्यार आधुनिक हो जाएगा?...या पीड़ा आधुनिक हो जायेगी...अंग्रेजी बोलने वाला हो या हिंदी तब रोयेगा तोह दर्द तोह एक जैसा हो होगा...तोह हम क्यों आधुनिकता का बहाना दे-कर धर्म से बचते हैं....

किसने कहा आजकल धर्म दिखाई नहीं देता,या भगवन दिखाई नहीं देता जब कोई दिखाई नहीं देता तब भगवान ही दिखाई देता है,पछतावा होता है "हे भगवान अनंत काल ऐसे ही बिता दिया,मुझ पापी ने आप कहते हैं दुनिया मतलब की है,अब पता चला,पाप का फल भगवान अब मुझे मिल रहा है...अब समझ में आया...

धर्म धारण करना चाहिए........




Why Dharma compare with Modern Science always ? When Genious Scientits openly Reveals...the truth behind discoveries and ultimate truth. Pic from Bankok, Thailand.

Scientists accept it-self that still science is not reached to ultimate truth. Today’s sciences on the way discover of ultimate truth but didn’t reach yet. Science is just on-going process when new discovery come old one get down.

E...instein says “we can only know the relative truth, the real truth is known only to the universal observer.” Who can be universal observer in the view of Einstein… “Universal observer of Einstein is non else but the Almighty [Sarvajna Deva] with infinite powers of knowledge and bliss.”

Great Scientist Newton says "We are beginning to appreciate better, and more thoroughly, how great is the range of our ignorance."

Another place he written "Scientific theories arise, develop and perish they have their span of life with it successes and triumphs only to give way later to new ideas and a new out look."

Another scientist says "Things are not what they seem - Science in not in contact with ultimate reality."

Sir Olivr Lodge says "The time will assuredly come when these anemones into unknown region will be explored by science. The universe is a more spiritual entity that we thought. The real fact is that we are in the midst of a spiritual world which dominates the material."
All the worldly soul in the web of karmic bondage just like silkworm only. Silkworm makes saliva to save himself but he fall in coat of the saliva. Just due to saliva of silkworm, he dies by workman for making cloth. Until silkworms don’t create saliva, workman can’t die to silkworm. Same theory applies here with souls, if all the souls don't do attachment/aversion; Karmic particles won’t cleave to soul. --- Once i heard this example by Acarya Sri Vidyasagara G's preaching.

Paul Dundas explains - For the Jain...Mahavira is merely one of a chain of teachers who all communicate the same truths in broadly similar ways and his biography, rather than being discrete, has to be treated as part of the larger totality of the Universal history and as meshing, through the continuing dynamic of rebirth, with the lives of other participaints within it.

----------------------------------------------------------------------------------------------------
►SOURCE - Jainism - An Introduction [Copyright @ Jeffery D Long] All fact collected by Nipun Jain
----------------------------------------------------------------------------------------------------
www.jinvaani.orgwww.wuistudio.com @ Jainism' e-Storehouse, Check It Out !

1 comment:

  1. Jain Vaani is a platform where you know about Jain Religion (Dharma). Online Jain Radio gives you many Jain Bhajan, Jain Music, Jain Tirth & Temples in India.

    Source: Jain Dharma

    ReplyDelete